इसके लिए एक प्रतिज्ञा पत्र छपवाया गया है। 21 अक्टूबर तक इसे सभी स्कूलों में भेज दिया जाएगा। इसके बाद 22 अक्टूबर से अगले तीन दिनों तक छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी। प्रार्थना के बाद शपथ कार्यक्रम का आयोजन होगा।पटाखा से पर्यावरण को होने वाले नु’कसान के अलावा तेज आवाज और धुआं के चलते लोगों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधि परे’शानियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों को प’टाखा नहीं छोड़ने को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसी अ’भियान के तहत बच्चों को पटाखा नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई जाएगी।


