#SIWAN #BIHAR #INDIA : सीवान लोकसभा क्षेत्र के दरौंदा उपचुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र के दरौंदा, सिसवन व हसनपुरा प्रखंड के 313 बूथ पर सोमवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदाताओं में उल्लास देखा गया। हालांकि पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताएं अपने मताधिकार को लेकर अधिक सजग दिखीं। घुंघट की ओट में नई नवेली दुल्हन के साथ ही पर्दानर्शी महिलाओं व बुजूर्ग महिला- पुरुष मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बहरहाल, जेडीयू प्रत्याशी अजय सिंह के गांव नंदामुड़ा के बूथ संख्या 89 पर 120 वर्षीय बुद्धा देवी ने दरौंदा उपचुनाव के लिये मतदान किया। बुजूर्ग महिला लाठी लेकर घरवालों के साथ मतदान करने पहुंची थी।

प्राथमिक मध्य विद्यालय चैनपुर बूथ संख्या 108 बायां भाग पर कुमारी अजिता पटेल व कुमारी श्वेता पटेल पहली बार मतदान करने पहुंची थी। अनिता देवी के साथ इसी बूथ पर नीतू कुमारी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर, हसनपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय सहुली नया भवन मॉडल बूथ पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था थी। सुबह 10.12 तक इस बूथ पर 1423 मतदाताओं में 189 ने अपने मत का प्रयोग कर चुके थे।

राजकीय मध्य विद्यालय हसनपुरा उत्तरी भाग बूथ संख्या 44 पर 1120 में 188, बूथ नंबर 45 पर 978 में 126 व इसी परिसर में बूथ संख्या 46 पर 1275 में 169 मतदाता 10.22 मिनट तक मतदान कर चुके थे। राजकीय मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र रजनपुरा सिसवन के बूथ संख्या 54 व 55, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मधवापुर सिसवन के बूथ संख्या 99, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी बूथ संख्या 96 व 97, राजकीय मध्य विद्यालय उबधी सिसवन बूथ संख्या 90 व 91, मधुसुदन मिडिल स्कूल छितौली सिसवन के बूथ संख्या 100, हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज चैनपुर में बने पांच बूथ पर महिला-पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
