फिल्म धडक से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘द कारगिल गर्ल’ और ‘रूही आफजा’ को लेकर चर्चा में हैं । पिछले दिनों ‘द कारगिल गर्ल’ के कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था ।

हाल ही में जाह्नवी पाइलेट्स क्लास के बाहर दिखीं। इस दौरान जाह्वी ऑलिव कलर का सूट पहने थीं । अपने इस सूट की वजह से जाह्नवी ट्रोल हो गईं । दरअसल, जाह्नवी ने सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा डाला था । इस दुपट्टे का वो प्राइज टैग निकालना भूल गईं ।

जाह्नवी का वीडियो सामने आते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारी जल्दी में थी निकालना भूल गई ।’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उसके दुपट्टे पर अभी भी प्राइज टैग लगा है।’
एक और ने लिखा, ‘जाह्नवी प्राइज टैग लगाकर घूम रही है ।’