#DELHI #INDIA : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिवाली में पिछले पांच सालों के मुकाबले दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ बजे तक पटाखों की आवाज नहीं सुनाई दी थी और फिर साढ़ें आठ बजे के बाद थोड़ी बहुत आवाज सुनाई दी। दिल्ली के सीएम ने कहा कि महिलाओं को ऑड ईवन में छूट देना आसान है लेकिन बुजुर्गों और युवाओं को छूट देने में बहुत दिक्कतें आ रही थी इसलिए इस बार उनका छूट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिवाली में पिछले पांच सालों के मुकाबले प्रदूषण कम हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लेजर शो की लोगों ने जमकर तारीफ की है हमारी उम्मीद से ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए। अगली बार दिल्ली में कई जगह लेजर शो करवाएंगे।


