
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मोतीपुर थाना के महवल गाँव में करं’ट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई. एक साथ तीन लोगों की मौ’त की खबर से गाँव में कोह’राम मच गया. छठ पर्व की खुशियाँ मा’तम में तब्दील हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीपुर पुलिस को महवल इलाके में अवै’ध शरा’ब भण्डा’रण की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में जैसे ही पुलिस महवल में छा’पेमारी को पहुंची की पुलिस को देख कर कुछ लोग भा’गने लगे. तीन लोग खेत की तरफ भा’गे और खेत के चारों ओर बाडे़ मे लगे वि’धुत प्रवाह वाले तार के संपर्क में आने के कारण मौके पर ही उन तीनो की मौ’त हो गयी.

बताया जाता है की मवेशियों और नील गायों से सुरक्षा हेतु एक खेत के चारों और बाड़े में विधुत प्रवाह हेतु तार लगाए गए थे, जिसके संपर्क में आने से ही तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई. उक्त खेत हीरालाल महतो का बताया जाता है जिसमे भिंडी के पेड़ लगे थें. मृ’तकों में चुमन कुमार, सुनील सहनी और हरदेव राय शामिल हैं. तीनो महवल के ही रहने वाले बताये जाते हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया की क’रंट के कारण पूर्व में छह नीलगायों की भी मौ’त हो चुकी हैं.

मामले में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने दुः’ख प्रकट करते हुए कहा की आप’दा विभाग के नियमानुसार इसे सामू’हिक दु’र्घटना की श्रेणी में रखा जा सकता है या नहीं, इसके सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों द्वारा स्प’ष्टीकरण प्राप्त होने पर मृ’तकों के परिजनों को उचित मुआ’वजा उपलब्ध कराया जायेगा. इस पुरे मामले की वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं जां’च कर रहे हैं. इस तरह के दुर्घ’टना के उपरांत विधुत विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई मुआ’वजा देय नहीं है. क्योंकि यह बिजली विभाग की लाप’रवाही नहीं मानी जाएगी.


