#PATNA #BIHAR #INDIA : माँ सामरिया गेस्ट हाउस के द्वारा लोक आस्था के महान पर्व में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया। जहां रालोसपा नेता बबन यादव ने सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच नारियल,सुप और साड़ी का वितरण किया वही रालोसपा नेता ने तमाम लोगो को छठ की बधाई दी।


