सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का शानदार मौका सामने आया है। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा करीब 15 हजार पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां उच्च माध्यमिक कक्षाओं में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों पर की जाने वाली हैं।
गौरतलब है कि पहले ये भर्तियां 17 हजार पदों पर होने वाली थीं। लेकिन वित्त विभाग द्वारा 15 हजार पदों पर ही भर्तियां कराने की स्वीकृति मिली है।

ये भर्तियां मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली हैं। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और चयन के अनुसार मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में नौकरी करनी होगी।
इन पदों पर सीधी भर्ती दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में शामिल होना होगा। अधिकारियों के अनुसार, काउंसलिंग की प्रक्रिया को नवंबर के अंत तक शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, लोक शिक्षण विभाग इस भर्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकालेगा।
इसके बाद टीईटी सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा।
ऑनलाइन आवेदन समेत अन्य सभी दस्तावेजों की कॉपी भी जमा करनी होगी।
इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की विषयवार मेरिट सूची बनेगी।
विभाग मेरिट के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।
