Jharkhand Assembly Elections 2019 : चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटों के लिए नामांकन बुधवार से शुरू हो जाएगा। पहले चरण के चुनाव वाली इन 13 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग छह नवंबर को अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

छह नवंबर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में जाकर नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी। 16 नवंबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। 30 नवंबर को यहां मतदान होंगे। 23 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का रण नक्सली प्रभावित इलाकों में होगा। पिछले चुनाव में 13 में से सात विधानसभा सीटों पर भाजपा, पांकी और लोहरदगा में कांग्रेस, हुसैनाबाद में बसपा, भवनाथपुर में नौजवान संघर्ष मोर्चा और डालटनगंज से झाविमो की जीत हुई थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में इनमें से सात सीटों पर ही जीतने के बावजूद चार विधायकों को अपने पाले में लेकर भाजपा ने अपने अंकगणित में इजाफा किया है। केवल पांकी और हुसैनाबाद में ही भाजपा समर्थक विधायक नहीं है। हुसैनाबाद में तो बसपा के टिकट पर जीते कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू से नाता जोड़ चुके है।
