बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘बाला’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, ‘बाला’ सोमवार को करीब आठ करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़ और रविवार को 18.07 करोड़ कमाए।फिल्म ने चार दिन में 51 करोड़ जुटा लिए हैं। इसका बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

फिल्म में आयुष्मान ने बालमुकुंद शुक्ला का किरदार निभाया है, जो बचपन में अपने घने बालों की वजह से स्कूल में एटीट्यूड दिखाते हैं। यही नहीं सभी लड़कियों उन्हें काफी पसंद करती हैं। समय बदलता है और महज 25 साल की उम्र में आयुष्मान का बाल झड़ना शुरू हो जाता है।

200 से ज्यादा नुस्खे अपनाने के बाद भी उनका बालों का झड़ना कम नहीं होता और उन्हें नकली बाल लगाने पड़ते हैं। फिल्म में दिखाया गया कि किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है आप जिस तरह भी है उसे स्वीकार करें।