‘केबीसी सीजन 11’ के सोमवार के एपिसोड में बिहार के रहने वाले अजीत कुमार हॉट सीट पर बैठने में कामयाब रहे। 15 सवालों का सही जवाब देकर वो एक करोड़ जीत गए। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं अजीत कुमार।

अजीत कुमार मूलत: बिहार के गया जिले से हैं हालांकि उनका बचपन झारखंड के धनबाद में गुजरा है। वो स्कूली दिनों से ही तेज तर्रार छात्र थे। उन्होंने धनबाद के सेंट्रल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और पीके राय मेमोरियल कॉलेज से स्नातक किया।

अजीत कुमार के शुरुआत दिन संघर्ष भरे रहे। जब वो 13 साल के थे उनके पिता का निधन हो गया जिसकी वजह से उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अजीत कुमार ने अपने बड़े भाइयों की मदद से पढ़ाई जारी रखी। पढ़ाई के साथ-साथ वो खुद भी बच्चों को पढ़ाते थे। अजीत रेलवे अधिकारी भी रह चुके है