#MAHARASHTRA #INDIA : महाराष्ट्र में 20 दिनों से सरकार गठन को लेकर चल रहे सियासी खींचतान के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। किसी भी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी। इस दौरान विधानसभा निलंबित रहेगी। वहीं, शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिये जरूरी समर्थन पत्र सौंपने के वास्ते तीन दिन का वक्त नहीं देने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ मंगलवार (12 नवंबर) को उच्चतम न्यायालय का रुख किया लेकिन मामले में तत्काल सुनवाई करवा सकने का उसका प्रयास विफल रहा। शीर्ष अदालत बुधवार (13 नवंबर) सुबह याचिका पर तत्काल सुनवाई कर सकती है।


