स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी भारत में 5 सीरीज के लेटेस्ट 5एस स्मार्टफोन को भारत में 20 नवंबर के दिन लॉन्च करने वाली है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर के जरिए इस फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी साझा की है।

साथ ही रियलमी एक्स 2 प्रो को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। रियलमी 5एस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें कीमत और फीचर्स की जानकारी मिली थी। टीजर के मुताबिक, कंपनी ने फोन के बैक पैनल पर डायमंड पैटर्न के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, इससे पहले कंपनी ने रिलयमी 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया था।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के टीजर के अनुसार, कंपनी 20 नवंबर के दिन रियलमी 5एस और रियलमी एक्स2 प्रो को पेश करेगी। साथ ही ग्राहक इस फोन को चैरी रेड बैकग्राउंड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी की ब्रांडिंग से पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।