#DELHI #INDIA : राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान से 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF 2019) में इस बार हॉल संख्या सात से 12ए के बीच ही मेले का आयोजन होगा। अहम बात यह है कि इस बर मेले में प्रवेश के लिए सिर्फ तीन गेट होंगे। इनमें भैरो मार्ग गेट संख्या एक, प्रगति मैदान मेट्रो के पास गेट संख्या 10 और 11 से दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा।

मेले में पहली बार होगा जब जम्मू-कश्मीर बतौर केंद्रशासित प्रदेश के रूप में इसमें हिस्सा लेगा। आईटीपीओ के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में जो योजनाएं लागू की गई हैं, उसे बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। यही नहीं, महात्मा गांधी की 150वें जयंती पर विशेष पंडाल लगाया जाएगा।


Like this:
Like Loading...