
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बच्चों के खिलाफ हिं’सा बुनियादी मानवीय एवं बाल अधि’कारों का उल्लं’घन है। बाल शो’षण के खि’लाफ हर स्तर पर लोगो को जाग’रूक किये जाने की जरू’रत है ताकि बच्चो के लिए एक सुर’क्षित/हितै’षी माहौल बन सके जिसमे पल्लवित-पुष्पित होकर वे राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमू’ल्य योगदान दे सकें। उक्त बात जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बाल अधिकार उत्सव सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि अब लोगो को अपनी चु’प्पी तोड़नी होगी और बाल शो’षण के खिलाफ बि’गुल फूंकना होगा। इससे पहले उन्होंने गुब्बारे उ’ड़ाकर बाल अधिकार उत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया जिसका आयोजन 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। जिला बाल संर’क्षण इकाई मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अगले सात दिन तक विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बाल शो’षण के विरु’द्ध लोगो को जाग’रूक किया जाएगा।

जिला बाल संर’क्षण पदाधिकारी उदय कुमार झा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता, डिबेट, नुक्कड़ नाटक, बाल अधि’कार जागरूकता रैली, संध्या चौपाल, 1098 का प्रचार प्रसार, क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे सप्ताह जाग’रूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया।

साथ ही डीएम द्वारा बच्चो के अधि’कारों के संर’क्षण एवं उनके साथ किसी भी प्रकार के उ’त्पीड़न के विरु’द्ध अपनी आवाज बुलं’द करने तथा बाल हितै’षी वातावरण के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

