चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो यू सीरीज के तहत भारत में यू20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने लोगों के बजट को ध्यान में रखकर यू10 को भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन भारत में 22 नवंबर के दिन पेश किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने इस चिपसेट को वीवो वी17 प्रो और वीवो वी15 प्रो में दिया था।

वीवो यू20 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ यूजर्स को फ्रंट में नॉच डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही पतले बेजल्स भी दिए जा सकते हैं।
कंपनी ने कन्फर्म करते हुआ कहा है कि इस स्मार्टफोन को सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध किया जाएगा।
