बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अजय देवगन की बहुप्रतिक्षित फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करने से इनकार कर दिया है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण परिणीति इस फिल्म को लेकर तारीख नहीं निकाल पा रही थी जिस वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया।

जानकारी के मुताबिक परिणीति किसी भी तरह अजय देवगन की इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी, लंबे समय से वह इसे लेकर समाधान निकालने का प्रयास भी कर रही थी हालांकि वह दूसरी फिल्मों को पहले ही तारीख दे चुकी थी जिस वजह से अब इस फिल्म के लिए समय निकालना मुमकिन नहीं हो पाया। आखिरकार परिणीति को फिल्म से अलग होने का फैसला लेना पड़ा।
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपना पूरा ध्यान बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपकि और फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन पर दे रही हैं। इन दोनों ही फिल्मों के लेकर परिणीति चर्चा में बनी हुई हैं।
