‘बेफिक्रे’ फेम वाणी कपूर भले खास चर्चा में न रहती हों लेकिन हाल ही में ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार हो गई हैं। इस गुस्से के पीछे की वजह है वाणी का ‘ड्रेसिंग सेंस’। कहते हैं फैशन में लोग किसी चीज की परवाह नहीं करते ऐसे में वाणी कपूर ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप में फोटो पोस्ट की थी।
सफेद रंग के फ्रिल क्रॉप टॉप पर गुलाबी रंग से ‘हरे राम हरे कृष्ण’ प्रिंटेड था। ये बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और वाणी के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल खड़े हो गए।

यूजर्स ने जैसे ही भगवान राम का नाम देखा उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। टॉप हॉट होने की वजह से लोगों को ये रास नहीं आया।यूजर्स ने उनपर धार्मिक भावनाएं आ’हत करने का आ’रोप लगाया।
एक यूजर ने लिखा- हम इसका वि’रोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आ’हत करता है।
यूजर ने इस कमेंट में मुबंई पुलिस को भी टैग करते हुए कहा- कृपया संज्ञान लें और उचित कार्यवाही करें।
