#UP #INDIA : मई 2016 में बलिया से लांच हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन का लाभ पाए जिले के 600 से अधिक लोगों का कनेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसा सरकार के आदेश पर किया गया है। इन 600 लाभार्थियों को इस योजना के तहत अपात्र पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है। यही कंपनियों ने अपनी एजेंसियों को इन उपभोक्ताओं का कनेक्शन ब्लॉक करते हुए इन्हें सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार के प्राकृतिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कमजोर आय वर्ग के लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया। आजमगढ़ में भी लगभग एक लाख 28 हजार लोगों को कनेक्शन बांटे गए इसमें गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, पाइप, एक सिलेंडर लाभार्थियों को दिया गया। तो जल्दबाजी के चलते कई ऐसे लोगों को भी इसका लाभ दे दिया गया जो इसके दायरे में नहीं आते। या यूं कहें कि बहुत सारे लोगों ने इसके मानक को धता बताते हुए तथ्य छुपाकर लाभ ले लिया। अब धीरे धीरे इनकी कलई खुलने लगी।

पता चला कि जिनके घर में पहले से ही गैस कनेक्शन है उन्होने भी इसका लाभ ले लिया। साफ्टवेयर से पकड़े जाने के बाद इन्हें कई बार नोटिस दी गई। लेकिन इन लोगों ने अपना कनेक्शन वापस नहीं किया। इसके बाद सख्त निर्देश जारी कर इन लोगों का कनेक्शन ब्लॉक करते हुए सरेंडर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
