MUZAFFARPUR : सीटीएसपी की का’र्रवाई में एक दर्जन अप’राधी हथि’यार समेत धरायें, कई आपरा’धिक कां’डों का पटा’क्षेप’

WhatsApp Image 2019-11-20 at 18.40.25

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में अप’राध के दर में विराम लगाने की दिशा में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में अपरा’धियों की गिर’फ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभि’यान के दौरान अलग अलग मामलों में एक दर्जन अप’राधियों को हथि’यार और लू’ट व चो’री के सामानों के साथ गिर’फ्तार कर लिया गया.

WhatsApp Image 2019-11-20 at 18.40.25 (2)

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी जयंत कांत ने जानकारी देते हुए बताया की सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को पहली सफल’ता अहियापुर थाना क्षेत्र में मिली जहाँ 05 शा’तिर अप’राधियों को गिर’फ्तार करते हुए कई लू’ट कां’डो का खु’लासा किया गया है.

एसएसपी ने बताया की अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित बखरी तीनमुहानी मोड़ के समीप कुछ हथि’यारबंद अ’पराधी किसी बड़ी आप’राधिक घ’टना को अंजा’म देने के उद्दे’श्य से इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी. सूचना के स’त्यापन हेतु सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह और डीएसपी नगर राम नरेश पासवान के नेतृत्व में अहियापुर थानाध्यक्ष और सश’स्त्र पुलिस बल द्वारा चिन्हित स्थल पर घे’राबंदी करते हुए छा’पेमारी की गई, जहा से काँटी थाना क्षेत्र के बीरपुर निवासी सत्यम कुमार, मनियारी थाना क्षेत्र के सेन्धमारी गजसिंह निवासी प्रेमचंद्र कुमार, मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा निवासी राजा कुमार और बरुराज थाना क्षेत्र के बंगरी निवासी आशुतोष रंजन उर्फ़ छोटू और बरुराज के ही लक्ष्मीनिया निवासी अंकित कुमार को गि’रफ्तार किया गया. तला’शी के दौरान इनके पास से 04 देशी क’ट्टा, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक एक्स ब्लेड मोटरसाइकिल और तीन अलग-अलग कंपनि’यों के एंड्राइड मोबाइल बरा’मद किये गए हैं.

WhatsApp Image 2019-11-20 at 18.40.24 (1)

इनके बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया की मनियारी थानांतर्गत प्रेमचंद्र कुमार मोतीपुर और आशुतोष रंजन बरुराज थाना में द’र्ज लू’ट और आ’र्म्स ए’क्ट के ना’मजद आ’रोपित हैं वहीं काँटी के बीरपुर निवासी सत्यम और मीनापुर के राजा कुमार के खिलाफ क्रमशः काँटी और मीनापुर थाना में आईटी ए’क्ट सहित कई आप’राधिक मामले द’र्ज हैं.

इन्होंने पुलिस को दिए अपने स्वी’कारोक्ति बयान में करजा थाना क्षेत्र में दर्ज सीएसपी केंद्र और सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2.5 लाख की लू’ट, पारु व मोतीपुर थाना के तीन लू’ट और आ’र्म्स ए’क्ट के मामले और अहियापुर थाना में दर्ज बाइक, नगदी और मोबाइल के लू’ट के मामलों में आरो’पित बताये गए हैं.

दूसरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया की गत रविवार 17 नवंबर की देर शाम गायघाट थाना क्षेत्र में 12 लाख रूपये मूल्य की पिकअप पर लदी घी लू’ट लिए जाने मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी अमितेश कुमार और गायघाट पुलिस टीम ने मामले का उद्भे’दन करते हुए मामले ने फ’रार 5 अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया है.

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गायघाट थाना क्षेत्र में 12 लाख रूपये मूल्य की घी लदी पिकअप लू’ट के बाद ग’ठित पुलिस टीम ने वैज्ञा’निक और मा’नवीय श्रो’तों के आधार पर जां’च करते हुए तत्क्षण छा’पेमारी कर कटरा थाना क्षेत्र के बकोदी अन्गुआ निवासी चुनचुन कुमार यादव, दरभंगा जिले के जाले निवासी लतराहा निवासी आत्माराम ठाकुर और जिले के औराई थाना के इजलिसचक निवासी विश्वनाथ राय को गिर’फ्तार किया गया था वहीं इनकी निशानदे’ही पर गि’रोह के सर’गना कटरा के अन्गुआ निवासी उत्तम राय के घर पर छा’पेमारी की गई, जिस दौरान वह फ’रार हो गया था. भा’गने के क्रम में पि’स्टल का एक लोडेड मै’गजीन मौके पर गि’र गया जिसे पुलिस ने बरा’मद कर लिया गया

मंगलवार बीती रात उसके घर से पुलिस टीम ने 15 किलो वजन के 15 किलो वजन के 10 टीन घी बरा’मद किया और मौके पर मिले निशानदे’ही के आधार पर कटरा थाना क्षेत्र के ही अन्गुआ निवासी विशनदेव राय के घर छा’पेमारी कर 15 किलो के 10 कंटेनर घी ब’रामद किया गया. घ’टना का’रित करने के दौरान इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल और जाले, दरभंगा निवासी देवरा बंधौली निवासी मो. अफसर को गिर’फ्तार करते हुए एक एमआई मोबाइल बरा’मद किया गया.

rama-hardware-ads-18749239008401740369.jpg

एसएसपी ने बताया की यह घ’टना एक संग’ठित गि’रोह द्वारा अंजा’म दिया गया था, जिसका सफल उद्भे’दन सिटी एसपी द्वारा किया गया.
एसएसपी ने बताया की इस सं’गठित गि’रोह के शा’तिरों में कटरा थाना क्षेत्र के बकोदी अन्गुआ निवासी चुनचुन कुमार, दरभंगा जिले के जाले थानांतर्गत लतराहा निवासी आत्माराम और औराई थाना क्षेत्र के इजलिस निवासी विश्वनाथ राय को घटना के तुरंत बाद रविवार को ही गिर’फ्तार कर लिया गया था.

tarunabha-ads-1-18907072837577970260.jpg

गिरफ्ता’र अप’राधियों की निशानदे’ही और स्वीका’रोक्ति बया’न के आधार पर इनके फ’रार सा’थियों को चि’न्हित करते हुए मंगलवार देर रात सीटी एसपी मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में इस संग’ठित गि’रोह के फ’रार सरगना कटरा थाना क्षेत्र के अन्गुआ निवासी उत्तम राय, शोभित राय, बसघट्टा निवासी सोनू कुमार, दरभंगा जिला के जाले थानांतर्गत बेवरा बंधौली निवासी मो अफसर, सीतामढ़ी जिला के मानपुर निवासी राजा यादव एयर कटरा थाना क्षेत्र के बकोली निवासी बिशनदेव राय को लू’टी गयी पिकअप गाड़ी, गाड़ी पर लदा 12 लाख मूल्य का घी, लू’ट के दौरान प्रयुक्त अपाचे बाइक और लो’डेड मै’गजीन के साथ गिर’फ्तार कर लिया गया.

whatsapp-image-2019-10-01-at-094430224661513773986.jpeg

एसएसपी जयंत कांत ने जानकारी देते हुए बताया की विश्वनाथ राय औराई थाना क्षेत्र के स्थित सीएसपी केंद्र में हुए लू’ट कां’ड और बोचहां थाना में दर्ज आ’र्म्स ए’क्ट और वि’स्फोटक पदार्थ अधि’नियम कां’ड का आरो’पित हैं वहीं दरभंगा के जाले निवासी आत्माराम म’द्य निषे’ध अधि’नियम और कटरा का चुनचुन एससीएसटी कां’ड का आ’रोपित है.

एसएसपी के दिशा निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के साथ पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी अमितेश कुमार, कटरा अंचल के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र पाल, अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, अनुज कुमार मेहता, गायघाट थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, कटरा थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, औराई थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, बेनीवाद ओपी अध्यक्ष राम विनय कुमार और सश’स्त्र पुलिस बल शामिल थी.

वहीं तीसरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में गत 15 नवम्बर को हुये चोरी के एक मामले में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विशवनाथ राम ने मानवीय श्रोतों के आधआर पर कार्रवाई करते हुये थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती में छा’पेमारी के दौरान मो. नौशाद उर्फ अण्डा समेत उसके अन्य एक साथी को गिर’फ्तार करते हुये 35 हजार 200 रुपये नगदी समेत 60 हजार मूल्य का एक सोने का नेकलेस और एक स्मार्ट फोन बर’मद किया गया. सभी मामलों में पुलिस टीम गिरफ्तार अप’राधियों से से पूछ’ताछ के आधर पर उनके सहयो’गियों को गिर’फ्तार करने हेतू जुटी है।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading