#BIHAR #INDIA : वर्षों से निर्माणाधीन बड़ी रेल लाइन का आज सीआरएस निरीक्षण किया गया, ईस्टर्न रेलवे के सीआरएस लतीफ खान व समस्तीपुर के डीआरएम अशोक माहेश्वरी आज ट्रॉली से गढ़ बरुआरी स्टेशन से सुपौल पहुँचे, इस दौरान उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण किया है। जल्द ही स्पीड ट्रायल किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी जिसके बाद रेल का परिचालन किया जायेगा। लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो से तीन हप्ते में रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।सीआर इस निरीक्षण के बाद लोगो की अब उम्मीद जाग गई है कि जल्द ही सुपौल में भी बड़ी रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा।

