#PATNA #BIHAR #INDIA : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा हमारे देश में राहु और केतु दो ग्रह अभी छाए हुए हैं, और जब तक यह ग्रह रहेंगे तब तक देश में हमारे शांति नहीं हो सकती। अमित शाह जी कहते हैं कि जेएनयू कॉलेज में आ’तंक पनपते हैं भारत तेरे टुकड़े हो के नारे लगते हैं। देश यह जानना चाहता है कि आपका खुफिया तंत्र क्या कर रहा है और जब आप की सरकार ने कन्हैया कुमार के ऊपर देशद्रो’ह का मुकदमा किया तो आपने उसको प्रूफ क्यों नहीं कर पाए। सरकार केंद्र में आपकी है, पुलिस प्रशासन आपका है, खुफिया तंत्र आपका, सीबीआई आपका, हिंदुस्तान की जितनी भी एजेंसी हैं वह सारे आज आप के अधीन हैं, कोट से बाइज्जत कन्हैया कुमार बरी हो जाते हैं। इसका मतलब यह साजिश आप की अफवाह उड़ाई हुई थी।


