#PATNA #BIHAR #INDIA : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोबिंद मित्रा रोड में दो दवा दुकान में ड्रग विभाग की छा’पेमारी की गई। जिसमें दो लाख की दवाइयां को ड्रग विभाग ने किया ज’प्त किया है। वही इस मामले में दो लोगो को पुलिस ने हि’रासत में लिया है और पूछताछ जारी है। दरअसल ड्रैग विभाग को सूचना मिली थी कि बिना बिल के ही दवाइयां इन दुकानदारों की द्वारा सप्लाई की जा रही है।


