MUZAFFARPUR : काँटी व सदर थाना क्षेत्र से हथि’यार संग 4 शा’तिर लु’टेरे ध’रायें, कुरियर कंपनी लू’टकांड में थी तला’श

WhatsApp Image 2019-11-23 at 18.40.23 (5)

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में काँटी और सदर थाना पुलिस की का’र्रवाई के दौरान 4 शा’तिर लु’टेरों को अस’लहों के साथ गिरफ्तार करते हुए कई लू’ट व आप’राधिक घट’नाओं में सं’लिप्त अप’राध कर्मियों को गिर’फ्तार किया गया है.

WhatsApp Image 2019-11-23 at 18.40.23 (2)

पहली घटना में सदर थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के ब’हाने एक राहगीर से लू’टपाट करने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुये जिला पुलिस ने एक आ’रोपी को गिर’फ्तार कर लू’ट के सामान को बरा’मद कर लिया, वहीं फरा’र अन्य आ’रोपितों की तला’श में छा’पेमारी की जा रही है.

WhatsApp Image 2019-11-23 at 16.52.12

जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर की रात्रि में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी राजा राम को कार सवार अपरा’धकर्मियों ने लिफ्ट देने के ब’हाने रामदयालुनगर में बिठा लिया था और राॅड मा’रकर व दांत से ल’हूलु’हान कर उसके पास से लैपटॉप, पर्स व अन्य सामान लू’ट लिये थे. इस संबंध में पी’डि़त राजा राम द्वारा सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस को दिये बया’न में उसने बताया था कि वह रामदयालुनगर में किराये के मकान में रहता है और 20 नवम्बर की रात्रि में बस का इंतजार करते हुये रामदयालु बस स्टैंड मे बस की प्रतीक्षा में खड़ा था कि एक शेवरोले कार में सवार चार युवक लिफ्ट देने का झां’सा देकर कार में बिठा लिया और और तुर्की पहुँचने के उपरांत कार को यू टर्न कर वापस मुजफ्फरपुर की ओर घुमा दिया, वि’रोध करने पर हाथ पैर बां’ध कर मा’रपी’ट करते हुये उनसे लैपटॉप, पर्स, मोबाईल, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य सामान लू’ट लिया.

10K Followers

इस दौरान इधर उधर घुमाते हुये उक्त कार एक अन्य वाहन को टक्कर मारते हुये कच्ची पक्की पुल से टक’रा गई और सभी अपरा’धी कार छोड़ भा’ग निकले, स्थानीय लोगों ने उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पी’डि़त ने पुलिस को उक्त कार का नंबर भी उपलब्ध कराया, जिसके आधार पर का’र्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान के नेतृत्व में 72 घंटों के अंदर सदर थानेदार मिथिलेश कुमार झा द्वारा उक्त कार को बरा’मद करते हुये मानवीय श्रो’तों, वैज्ञानिक जां’च और परिवहन विभाग की मदद से गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू निवासी अश्विनी कुमार को गिरफ्ता’र कर लिया जो वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के ही भिखनपुरा स्थित नवल किशोर नगर में किराये के मकान में रहकर आपरा’धिक घटनाओं को अंजा’म देता है.

Tarunabha_16

तला’शी के दौरान गिर’फ्तार आरो’पित के पास से पी’डि़त का लू’टा गया लैपटॉप+चार्जर, पीडित के दो माबाईल समेत अन्य चार मोबाईल, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, एक पर्स, 03 सिम कार्ड, एक वाटर आईडी और एक यात्रा कार्ड बरा’मद किया है. पूछताछ के दौरान उसने अपने तीन अन्य फ’रार सा’थियों के नाम ठि’काने पुलिस को बतायें हैं जिसके आधार पर पुलिस फ’रार आरो’पितों की तला’श में जुटी है.

WhatsApp Image 2019-11-23 at 18.40.23 (3)

एक अन्य मामलें में कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर में 26 जुलाई को हुये 26 लाख के लू’टकांड में फ’रार आरो’पित को हथि’यार समेत ध’र द’बोचा है. मामले में काटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की 23 नवम्बर की सुबह 10:45 बजे सूचना मिली कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित लू’टकां’ड में शा’मिल अप्रा’थमिक अभि’युक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ हथि’यार से लैस होकर किसी आपरा’धिक घट’ना को अंजा’म देने के फि’राक में कांटी हाई स्कूल के पास इक’ट्ठा हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय अधि’कारियों को सूचित करते हुये पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुये उक्त स्थ’ल की घे’राबंदी कर सघ’न वाहन जां’च की जाने लगी.

WhatsApp Image 2019-11-23 at 16.25.50

वा’हन चे’किंग के क्रम में गत् 27 सितंबर को कूरियर कंपनी से हुये 26 लाख रुपये लू’टकांड के फ’रार आरो’पित (अप्राथमिक अभियुक्त)  कांटी थाना क्षेत्र के कांटी स्टेशन टोला निवासी बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू कुमार चौधरी, मीनापुर (पानापुर) के पखनाहाँ खरिका निवासी नन्द किशोर चौधरी और भिलाईपुर निवासी रौशन कुमार को 02 देशी क’ट्टा, 315 बो’र के 04 जिन्दा कार’तूस, 03 मोबाईल फोन, 01 हीरो होण्डा मोटरसाईकिल बरा’मद किया गया है. कांटी थाना में इनके खि’लाफ पूर्व से मामला दर्ज हैं.

rama-hardware-ads-18749239008401740369.jpg

डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्त्व में की गई पुलिस का’र्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक सह कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि विनोद दास व कांटी थाना की सश’स्त्र पुलिस बल शामिल थी. अपरा’धकर्मियों के पास से बरा’मद मोबाईल के सीडीआर और काॅल डिटेल के आ’धार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.

Ad_1.jpg

बता दें कि पिछले दिनों को मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाइवे पर सदातपुर में शनि मंदिर के पास डीटीडीसी कुरियर कंपनी के कार्यालय से शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार लु’टेरों ने 26 लाख कैश, एक कर्मचारी की बाइक व 26 मोबाइल सेट लू’ट लिया था. चार बाइक पर आए आधा दर्जन से ज्यादा लु’टेरों ने पि’स्टल का भय दिखाकर सभी कर्मचारियों को बं’धक बनाने के साथ ही मा’रपी’ट भी की थी.

add34705114622545758763.jpg

इसमें शाखा प्रबंधक ज’ख्मी हो गए थे. इसके बाद सभी अप’राधी से’फ में रखे कैश लू’टकर चं’पत हो गए. अपरा’धी जाते वक्त सीसी’टीवी कैमरा और हा’र्डडिस्क भी उठा कर ले गए थे. अगस्त माह में गि’रोह का सफल उद्भे’दन करते हुए 3 अपरा’धकर्मियों को गिर’फ्तार किया गया गया था और बाकी के फ’रार अप’राधियों की टो’ह में पुलिस टीम लगी थी.

design 1

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading