Maharashtra Live Updates: महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार के सहयोग से बीजेपी सरकार बनाने में सफल हो गई। शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर सबको चौंका दिया।

घटनाक्रम में एक और जबर्दस्त मोड़ तब आया, जब पार्टी मुखिया शरद पवार ने इसे अजित पवार का निजी फैसला बताते हुए कहा कि इसे एनसीपी का समर्थन न माना जाए। इस बीच खबरों में कहा जाने लगा कि “चूंकि 30 अक्टूबर को सर्वसम्मति से अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता चुने गए थे, ऐसे में उनके समर्थन को एनसीपी का समर्थन माना जा सकता है। विधायक दल के नेता के निर्णय के विरुद्ध जाने पर विधायकों पर दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है।”

