अमेरिका ने शुक्रवार को आठ देशों को ईरान से तेल संबंधी प्रतिबंधों से छूट देने का निर्णय लिया जिसके तहत ये देश ईरान से तेल खरीदना जारी रख सकते हैं। बतौर रिपोर्ट्स, छूट हासिल करने वाले देशों में दक्षिण कोरिया, जापान और भारत शामिल हैं। गौरतलब है, ईरान से कच्चे तेल के आयात पर 5 नवंबर से प्रतिबंध लागू होंगे।