#BIHAR #INDIA : बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चहारदीवारी का निर्माण रविवार को दर्जनों किसानों ने रोक दिया। हंगामा कर रहे दर्जनों किसानों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और ठेकेदार को खदेड़ दिया। किसानों ने आ’रोप लगाया कि अब तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में चहारदीवारी नहीं बनने देंगे। सरकार की योजना में हमलोग सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं। विकास के नाम पर अपनी कृषि योग्य भूमि भी ड्रीम प्रोजेक्ट में दे दी है, लेकिन एक सोची समझी साजिश के तहत अधिग्रहित प्लॉट के बीच में बची 17 एकड़ भूमि को अधिग्रहण से मुक्त कर चारों तरफ से चहारदीवारी का कार्य शुरू कर दिया गया है।

किसानों का आरोप है कि बीच में किसानों की बची भूमि के चारों तरफ चहारदीवारी बन जाएगी तो वे लोग अपनी भूमि पर जाकर कैसे खेती करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान हितैषी है तो उक्त जमीन को भी अबिलम्ब अधिग्रहित कर उचित मुआवजा का भुगतान कर दे। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीच की जमीन को बिना अधिग्रहण किए चहारदीवारी का कार्य प्रारंभ करती है तो हम लोग जान दे देंगे, लेकिन सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को कभी भी पूरा नही होने देंगे।

