#BIHAR #INDIA : बिहार में भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के भरौली गांव की रहने वाली सुनीता कुमारी ने बिहार न्यायिक सेवा परिषद में 14वां रैंक प्राप्त कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मैट्रिक की परीक्षा शाहपुर के भरौली हाई स्कूल से ही पास की थी। 12वीं की परीक्षा कोलकाता एवं स्नातक की परीक्षा दिल्ली से पास करने के बाद एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा कोलकाता के मौसमी कॉलेज से पास की थी। इसके बाद न्यायिक सेवा की तैयारी में जुट गई थी। इनके पिता अजय प्रसाद दिल्ली में दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं। माता राजकुमारी गृहणी हैं।

शिक्षा-दीक्षा उनके बाबा स्व तुलसी प्रसाद के सानिध्य में हुई, जो पढ़ाई का खर्च वहन करते थे। बाबा तुलसी प्रसाद रेलवे के ड्राइवर के पद से अवकाश प्राप्त हैं, जिनका नि’धन कुछ समय पहले हो गया है। चयन की जानकारी इनके चाचा आदित्य प्रसाद व दशई प्रसाद ने दी। दोनों ने बताया कि सुनीता कुमारी शुरू से ही मेधावी थी। न्यायिक सेवा में चयन के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और भरौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मिश्र ने भी उनके घर पर पहुंचकर इनकी उपलब्धियों के सम्मान में सम्मान समारोह करने का आह्वान किया।

बेगूसराय जिले के तारा बरियारपुर गांव निवासी व रिफाइनरीकर्मी मनोज कुमार की पुत्री मोनिका मेहता ने पहले ही प्रयास में बिहार न्यायिक सेवा में सफलता हासिल कर अपने परिवार व जिले का नाम सूबे में रौशन की है। वह जुडिशियल मजिस्ट्रेट बनेगी। उन्हें महिला संवर्ग में राज्यस्तर पर 13वां व ओवरऑल 239वां रैंक मिला है। उनके सफल होने की खबर सुनते ही गांव और रिफाइनरी टाउनशिप स्थित आवास पर बधाई देने वाला का तांता लगा रहा।

Like this:
Like Loading...