#BIHAR #INDIA : पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कई फैसले लिये हैं। सभी कॉलेज के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि सात दिसंबर को वोटिंग करने वाले-छात्र-छात्राओं को पांच अतिरिक्त उपस्थिति का लाभ मिलेगा। सभी छात्रों को वोटिंग करने के लिए अपील की गई है। इसकी अधिसूचना डीन कार्यालय की ओर से जारी की गई। वहीं कला एवं शिल्प महाविद्यालय में काउंटिंग कराये जाने की बात चल रही है। इसपर बुधवार को फैसला लिया जाएगा।

इसके अलावा पांच दिसंबर को दिन में साढ़े 12 बजे से प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत होगी। इसमें अध्यक्ष के प्रत्येक उम्मीदवार को सात मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें कु़ल 12 उम्मीदवार हैं। इसके लिए 84 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सभी कॉलेजों में एक स्पेशल इलेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया है। इसमें छात्रों के ग्रिवांश को सुना जाएगा। ताकि छात्रों की किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके।

