इधर पटनाइटस भी धनतेरस में कुछ न कुछ खरीदने का मन बना चुके हैं। आभूषण या सिक्के पटनाइटस की पहली पसंद हैं। आने वाले शादी के मौसम से पहले दीपावली ऑफर का लाभ उठाकर आभूषण की खरीद से राजधानी वाले चूकना नहीं चाहेंगे। दूसरी तरफ धनतेरस में सिक्के की खरीद को शुभ मानने वाले भी अपनी चाहत पूरी करेंगे।
सावधानी से खरीदें सिक्के
सिक्कों के खरीद की इच्छा रखने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। पटना के पुराने और स्थापित ज्वेलरी दुकानदारों की मानें तो 65 प्रतिशत नकली सिक्के बाजार में हैं। पटना गिन्नी हाउस ज्वेलर्स के विजय गुप्ता कहते हैं कि पुराने सिक्कों के नाम पर जमकर नकली सिक्के बाजार में हैं।
ऐसे करें असली व नकली सिक्के की पहचान
उपाय 1 : सिक्कों के किनारों को देखें। असली सिक्कों के किनारे घिसे हुए और धारीदार होंगे। नकली सिक्कों के किनारे घिसे हुए नहीं होंगे।
उपाय 3 : पुराने सिक्के का वजन घिस जाने की वजह से कम हो चुका होगा। जबकि नया सिक्का आम तौर पर निर्धारित वजन का ही होता है।
उपाय 4 : पुराना सिक्का मटमैला रंग का होगा। उसमें चमक कम होगी। नया सिक्का चमकीला होगा।
पांच सौ भी है जेब में तो कर सकते हैं सर्राफा दुकान की ओर रुख
भरोसेमंद ज्वेलरी दुकानों के द्वारा तैयार किये गये दस ग्राम के सिक्के पांच सौ पन्द्रह रुपये से मिलने शुरू हो जाते हैं। बीस ग्राम के सिक्के आपको एक हजार तक में मिल जाएंगे। पुराने सिक्के के लिए साढ़े पांच सौ से छह सौ तक चुकाने होंगे। जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करेंगे तो 3500 में हीरे जडि़त नोज पिन और 4000 से 8000 तक में पायल भी खरीदी जा सकती है।
ऑफर का लाभ उठायें और करें शादियों की खरीददारी
बड़े ब्रांड की ज्वेलरी दुकानों से लेकर अमूमन हर छोटे-बड़े दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए जबर्दस्त ऑफर पेश किये हैं। मेकिंग चार्ज में छूट से लेकर आभूषणों के दामों में कटौती के आकर्षक ऑफर ग्राहकों को लुभा भी रहे हैं। धनतेरस का इंतजार दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी बेसब्री से कर रहे हैं।