#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श ग्राम, बैरिया, मुज़फ़्फ़रपुर के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का कल समापन हो गया। खेल की समाप्ति पर सिद्धारत हाउस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 258 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, महावारी हाउस 238 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि चंद्रगुप्त हाउस 231 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।

कल के खेल की शुरुआत ‘ शौट फूट से हुए। उसके बाद फॉग जम्प, टग ऑफ वॉर, कबड्डी, बास्केटबॉल, रिले रेस, स्विमिंग, खो-खो आदि खेलों को सम्पन्न कराया गया। प्रतियोगिता का अंतिम दिन होने के कारण खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खिलाड़ियों को उत्साहित करने में सभी हाउस लीडरों की अहम भूमिका रही।

सिर्फ इतना ही नहीं सभी हाउस लीडर भी खिलाड़ियों के साथ ऐसे उछल-कूद कर रहे थे जैसे कि वे पुनः अपनी छात्रावस्था में आपस आ गए हों। खेलों की समाप्ति के बाद विजेताओं के बीच पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण विद्यालय के चेयरमैन शरद चंद्रा के द्वारा किया गया।

पुरुस्कार वितरण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय-के चेयरमैन शरद चंद्रा ने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करने की शुभकामना दी।

बच्चों के द्वारा अनुशासित ढंग से खेल देखकर वह अति. प्रसन्न हुए। विद्यालय के प्रशाशक आमोद कुमार दत्त ने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन एवं उनके हाउस लीडरों की बेहतरीन भूमिका देख कर उनकी सहृदय प्रसंशा की। कल अंतिम दिन खेल की समाप्ति के बाद सिद्धारत हाउस ने विजेता ट्रॉफी तथा महावीर हॉउस ने उप-विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

कल की अंक तालिका कुछ इस प्रकार रही -;
प्रथम स्थान – सिद्धारत हाउस 258 अंक
द्वितीय स्थान – महावीर हाउस 238 अंक
तृतीय स्थान – चंद्रगुप्त हाउस 231 अंक
चतुर्थ स्थान – अशोक हाउस 199 अंक


















