MG Motor ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV

MG Motor ने देश में अपनी पहली दूसरी कार MG ZS EV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है। वहीं इसका मुकाबला Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

add

चीन के ग्रुप SAIC कारपोरेशन के अधिग्रहण वाली ब्रिटिश कंपनी एमजी मोटर्स ने केवल एक एसयूवी एमजी हेक्टर के बलबूते देश में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। वहीं कंपनी अब दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे गुरुवार को आधिकारिक तौर पर पर्दा उठाया गया। MG ZS EV को कंपनी 25 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

MG ZS EV एसयूवी में 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देगा। एम मोटर्स का दावा है कि यह बैटरी मात्र 40 मिनट में 50 kW DC के फास्ट चार्जर से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 7 kW चार्जर चार्जिंग में सात घंटे का वक्त लेगी। फुल बैटरी चार्जिंग पर MG ZS EV एसयूवी 340 किमी की दूरी तय करेगी। इसकी लंबाई 4,314 एमएम, चौड़ाई 1,809 एमएम और ऊंचाई 1,620 एमएम होगी।

 

add2

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading