हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ टी20 सीरीज के साथ शुरुआत की। टीम के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। विराट हालांकि दुर्भाग्यशाली रही और मात्र 6 रन से टी20 करियर के पहले शतक से चूक गए।

विराट कोहली ने अपनी 94 रनों की नाबाद पारी में छह चौके और छह जोरदार छक्के मारे। उन्होंने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। उन्होंने जैसे ही विनिंग छक्का लगाया, वैसे ही वे ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने लगे। यह उन्होंने उस समय गेंदबाजी कर रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स की तरफ देखकर किया। मैच के बाद उनका नोटबुक सेलेब्रेशन अच्छा खासा फेमस हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर लोगों ने कई मजेदार मिम्स बनाए। इन्हें देखकर आप निश्चित तौर पर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।








