फिल्म ‘पानीपत’ पर मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म के खि’लाफ कई राज्यों में वि’रोध प्र’दर्शन चल रहा है। राजस्थान के जयपुर में कई सिनेमाघरों ने सोमवार को फिल्म के शो र’द्द कर दिये। फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का आ’रोप है।

एक सिनेमाघर के प्रबंधक ने बताया कि प्रशासन के आगामी आदेश तक फिल्म ‘पानीपत’ के सभी शो र’द्द कर दिये गये हैं। सोमवार को 12 बजे वाले फिल्म के शो को भी विरोध के चलते बीच में ही र’द्द करना पड़ा।
राजस्थान सरकार ने वितरकों के जरिए फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है।
