
इसके बाद वह अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को हस्ताक्षर व मुहर के साथ एडमिट कार्ड देंगे। बिहार बोर्ड इंटर से पहले बीएसईबी ने मैट्रिक के प्रैक्टिकल और फाइनल एग्जाम दोनों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल 20 से 22 जनवरी के बीच होगा। सैद्धान्तिक परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी के बीच होंगी। बिहार बोर्ड प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक चलेगी।

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से लेकर 5.00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय़ दिया जाएगा।