मुंबई में पुलिस इन दिनों लगातार सेक्स रै’केट का भंडाफो’ड़ कर रही है। पिछले एक महीने में पुलिस तीन ऐसे सैक्ट रै’केट का खु’लासा कर चुकी है जिसका सीधा संबंध बॉलीवुड से है। मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ऐसे ही एक रै’केट का प’र्दाफाश किया जिसमें बॉलीवुड से जुड़े लोग बे’नकाब हो गए।

पुलिस ने छापेमारी में एक प्रोडक्शन मैनेजर और कास्टिंग डायरेक्टर को गि’रफ्तार किया है। इन दोनों पर दो विदेशी छात्राओं समेत तीन महिलाओं को दे’ह व्यापार में ध’केलने का आ’रोप है। पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा की एक महीने में यह चौथी छा’पेमारी है।

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित इंपीरियल पैलेस होटल में छा’पेमारी कर उन्होंने प्रोडेक्शन मैनेजर नवीद शरीफ अहमद अख्तर और कास्टिंग डायरेक्टर नवीद सादिक सयाद को गिरफ्तार कर तीन महिलाओं को वहां से सुरक्षित निकाला।

जानकारी के मुताबिक इनमें से दो विदेशी छात्राएं तुर्कमेनिस्तान की हैं जो पुणे के एक कॉलेज में पढ़ती हैं। फिल्मों में काम करने की चाहत के लिए ये मुंबई आई थीं और इस बीच इनकी दोस्ती अख्तर और सयाद से दोस्ती से हो गई। इन आ’रोपियों ने छात्राओं पर समझौता करने का द’बाव बनाया। इसके बाद इन्हें दे’ह व्यापार में ध’केल दिया।