अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के मोबाइल के फोन की रिपोर्ट सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के फोन को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने है’क किया था। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि साल 2018 में जेफ बेजोस को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनके फोन को है’क किया गया था।
रिपोर्ट के दावे के मुताबिक जेफ बेजोस को वह मैसेज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के पर्सनल अकाउंट से भेजा गया था

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने अपने एक फोरेंसिक सूत्र के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के प्रिंस के व्हाट्सएप अकाउंट से जेफ बेजोस को भेजे गए मैसेज में एक वायरस था। गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अभी तक यह नहीं पता है कि फोन से क्या डाटा निकाला गया था, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि कुछ ही समय में बेजोस के फोन से बड़ी मात्रा में डाटा डिलीट किए गए थे।

हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि डाटा का इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ। वहीं इस रिपोर्ट के सामने के बाद सऊदी के अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि हाल की मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि जेफ बेजोस के फोन के हैकिंग के पीछे सऊदी के प्रिंस का हाथ है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
