निमकी मुखिया’ के रूप में पहला सीजन समाप्त होने के बाद, इस टीवी धारावाहिक का दूसरा सीजन ‘निमकी विधायक’ भी अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है, जिसका अंतिम एपिसोड 1 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा। शो में स्वीटी के पति अभिमन्यु राय का किरदार निभाने वाले कलाकार मनीष गोयल ने इस खबर की पुष्टि की है।

टीवी के अनुभवी अभिनेता मनीष गोयल ने शो के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा, ‘आज मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैंने जब इस शो में किरदार पाया था, तब मैं बहुत उत्साहित था। मेरे लिए यह बहुत ही अलग तरह की कहानी थी, जो एक अलग प्रकार का चलन तय कर सकती थी।

काश मैंने इस शो के साथ एक लंबी पारी खेली होती, लेकिन जो होने वाला होता है, वह होकर ही रहता है, और हर सुबह एक नई शुरुआत लेकर आती है। इस खूबसूरत सी यात्रा के समापन के अवसर पर हम एक विदाई पार्टी करने वाले हैं।’
