पिछले दिनों बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण स्विट्जरलैंड के दावोस गईं थी। जहां पर उनके पहने हर ड्रेस की चर्चा हो रही थी। जिसका कारण है उन ड्रेस का अलग और हटके स्टाइल। हांलाकि दीपिका अब भारत लौट आईं है लेकिन उनके ट्रेंड को लोग अब फॉलो करना शुरू कर रहें हैं।

दावोस में क्रिस्टल इवेंट के प्रमुख कार्यक्रम से पहले शाम को बिल्कुल अलग लुक में नजर आईं थी। शाम के समय दीपिका ने बीज रंग के स्कर्ट के साथ नीले रंग की लाइनिंग वाली शर्ट पहन रखी थी। साथ ही उसके ऊपर नीले और सफेद रंग के चेक वाले लांग कोट पहन रखे थे।

दीपिका के इस लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा मोजे ने जो कि दीपिका ने प्वॉइंट वाले शूज के साथ पहने हुए थे। इन मोजों पर काले और लाल रंग का बॉर्डर भी बना हुआ था। दीपिका का ये लुक इटली के फैशन ब्रांड Prada का है। जिसमें से कोट की कीमत करीब 2 लाख 17 हजार रुपये है।
