अगले महीने तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ सकते हैं। उनका यह दौरा 21 से लेकर 24 फरवरी तक का हो सकता है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि उनके भारत दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के द्वारा दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या होटल को 21 से 24 फरवरी तक के लिए बुक कराया गया है। इसमें प्रेसिडेंशियल सूट भी शामिल है। मौर्या होटल इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन की मेजबानी कर चुका है।

प्रेसिडेंट ट्रंप का दौरा ऐेसे समय में होने जा रहा है जब 24 फरवरी से 30 मार्च कर जेनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान, भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान अपनी कोशिशें तेज कर रहा है। इस बैठक में पाकिस्तान सीएए, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करना, एनआरसी और एनपीआर के बहाने यह बताने की कोशिश कर सकता है कि भारत में मोदी राज में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading