DELHI : मेरी छठी इंद्री कहती है कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी – मनोज तिवारी

#DELHI #INDIA : दिल्ली में आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का दिन है,जिसे लेकर सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। ऐेसे में अपना मतदान देने पहुंचे दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि उनका छठा सेंस कहता है कि राज्य में बाजेपी 50 सीटों के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे हर तरफ से वाइब्रेशन आ रही हैं और मेरी छठी इंद्री कहती है कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी। तिवारी ने यमुना विहार में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात कही।

साल 2015 में 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी को टक्कर देना बीजेपी के लिए बड़ा लक्ष्य है। यहां बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। बता दें कि राज्य की जनता आज 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी। दिल्ली में कुल 1.47 करोड़ मतदाता है। इन कुल मतदाता में से पुरुषों की संख्या 81.05 लाख है, वहीं महिला वोटरों की संख्या 66.80 लाख है। वहीं पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 2.32 लाख है।

इस बार चुनाव में मोबाइल एप्प, क्यूआर कोड, सोशल मीडिया इंटरफेस जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली के 11 जिलों की एक-एक विधानसभा सीट चुनी गयी हैं जिन पर मतदाता मतदान पर्ची बूथ पर नहीं लाने की स्थिति में स्मार्टफोन के जरिए हेल्पलाइन एप्प से क्यूआर कोड प्राप्त कर सकता है। इनमें सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर, बल्लीमारान, बिजवासन, त्रिलोकपुरी, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, रोहतास नगर, छतरपुर, राजौरी गार्डन और जंगपुरा हैं।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading