अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म बेहद चर्चा में बनी हुई है। राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस लव स्टोरी की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। चर्चा है कि अब इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। फिल्म में वह निगेटिव किरदार निभा सकते हैं। 1970 के समय के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में प्रभास एक ज्योतिषी की भूमिका में नजर आएंगे।

प्रभास, पूजा और मिथुन के अलावा भाग्यश्री भी इस फिल्म में अहम किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म का नाम ‘ओ डियर’ या ‘राधे श्याम’ रखा जा सकता है। प्रभास इस फिल्म को पूरे देश के दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। इस वजह से वह ऐसी स्टारकॉस्ट को फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं जो काफी रोचक प्रतीत हो और पूरे देश में इसका फायदा उठाया जा सके।

मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो वह पिछली दफा फिल्म ‘ताशकंद फाइल्स’ में नजर आए थे। यह फिल्म अपने वि’वादों के चलते भी काफी चर्चा में रही थी। वह प्रभास की इस फिल्म के जरिए मिथुन तेलुगू सिनेमा में वापसी कर रहे हैं।