‘बिग बॉस 13’ के फिनाले में महज पांच दिन बचे हैं। ऐसे में घरवालों के बीच कुछ दिलचस्प टास्क लगातार हो रहे हैं। टास्क में जो भी जीता उसे ‘मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन’ का टैग दिया गया। इस टास्क में आसिम रियाज और माहिरा शर्मा आमने सामने थे। शो के आखिर में माहिरा जीतीं और उन्हें ‘मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन’ का खिताब मिला।
इस टास्क में माहिरा और आसिम को कुछ बयान पढ़ने थे। इन बयानों को पढ़ने के बाद दोनों को ये बताना था कि किसने ये बयान दिया है। माहिरा ने इस टास्क में सबसे ज्यादा सही जवाब दिए और इस टास्क को जीता। इस तरह से उन्हें ‘मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन’ का खिताब मिला।

शो में माहिरा का ये टास्क जीतना और खिताब मिलना यूजर्स को पसंद नहीं आया। इस टास्क के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘जोक ऑफ द ईयर।’ अप्रैल आने से पहले ही अप्रैल फूल बना गई।
दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मास्टरमाइंड भी रो रहा होगा कि किसे ये टैग मिला।’
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मारो मुझे मारो।’
चौथे यूजर ने लिखा- ‘मेरी बिग बॉस देखने की सबसे खराब ये मेमोरी है। असली मास्टरमाइंड सना है। सभी जवाब सिद्धार्थ को बता दिया पहले ही।’
इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा- ‘मजाक था भाई मजाक था।’
