सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान बहुचर्चित गैलेक्सी एस20 सीरीज के गैलेक्सी एस20, एस20 प्लस और एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया है। ग्राहकों को तीनों स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा, एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और दमदार प्रोसेसर मिलेगा।
हालांकि, कंपनी ने गैलेक्सी एस20 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
कंपनी ने गैलेक्सी एस20 की 999 डॉलर (करीब 71,300 रुपये), एस20 प्लस की 1199 डॉलर (करीब 85,500 रुपये) और एस20 अल्ट्रा की 1399 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) की शुरुआती कीमत रखी है।

वहीं, ग्राहक इस सीरीज के स्मार्टफोन को छह मार्च से कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसके अलावा इस सीरीज के 5जी वेरिएंट को भी पेश किया गया है।कंपनी ने इस फोन में 6.2 का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी और 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिला है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग ने इस फोन में 6.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है।
