रियलमी ने भारत में अपना सबसे महंगा और पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस फोन का सीधा मुकाबला 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले आईकू 3 5जी स्मार्टफोन से होगा।
फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड पंतहोल डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह फोन रस्ट रेड और मोस ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। रियलमी के इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा।

इसके अलावा इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा।
फोन में 4500एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा रियमली के इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
