को’रोना वा’यरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में भारत के अंदर भी को’रोना वा’यरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वा’यरस को लेकर दुनियाभर के राजनेता काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं को’रोना वा’यरस को लेकर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने को’रोना वा’यरस और देश के माहौल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उर्मिला मातोंडकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “कितना घा’तक और ड’रावना है को’रोना वा’यरस, जो कि एक सच में ख’तरे और चिंता की बात है, लेकिन नफरत, घृ’णा और क’ट्टरता के वा’यरस का क्या, जो हमें पहले से ही मा’र रहा है। इसे कब मिटाया जा सकता है? दिल्ली हिं’सा 2020, कृप्या इस पर भी काम करें।”
उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
