बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ खुद को खुशकिस्मत मानती हैं क्यूंकि अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स उनके दोस्त हैं। जिनसे वे कभी भी बातें कर सकती हैं। कटरीना का कहना है कि वे उनका सम्मान करती हैं और हमारी दोस्ती के बीच स्टारडम या ईगो कभी समस्या नहीं बना। कटरीना ने एक ऑडियो शो ‘किस्सा ख्वाबों का’ में बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
शो के दौरान कटरीना ने कहा, ‘मुझे इस बात को कहने की जरूरत नहीं पड़ती कि आपने मेरे अहं’कार को ठे’स क्यों पहुंचाई। ये आपकी स’मस्या है। अप’मान एक अलग बात है। इस मामले में आपको खड़े होकर उसका वि’रोध करना चाहिए। ईगो से कौई भी उद्देश्य हासिल नहीं होता।’
आगे कटरीना ने कहा, ‘चाहे शाहरुख हो या ऋतिक, अक्षय हो या सलमान मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं उन्हें दोस्त कहती हूँ और वे मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं कभी भी उनसे बात कर सकती हूं। मैं उनका सम्मान करती हूं और जब आप किसी का सम्मान करते हैं, तो फिर इसमें अहंकार बीच में नहीं आता।’