को’रोना वा’यरस पूरी दुनिया में तेज़ी से फैल रहा। इसका असर न सिर्फ आम लोगों पर देखा जा रहा है बल्कि इसकी चपेट में एक हॉलीवुड स्टार भी आ गए हैं।
फॉरेस्ट गम्प, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स भी को’रोना वा’यरस की च’पेट में आ गए हैं, न सिर्फ एक्टर बल्कि उनकी पत्नी रीटा विल्सन का टेस्ट पॉजीटिव आया है।

हैंक्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वो और उनकी पत्नी को’रोना वा’यरस की च’पेट में आ गए हैं। टॉम हैंक्स के को’रोना वा’यरस का शि’कार होने की खबर से उनके फैंस काफी परे’शान हो गए हैं। फैंस ट्विटर पर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे और यहीं एक्टर की तबीयत बिगड़ गई।
