#MUZAFFARPUR में लॉ’क डाउन के दौरान त्योहारों में मेला-जुलूस का आयोजन ना करें, घरों में मनायें पर्व : डीएम-एसएसपी

WhatsApp Image 2020-03-30 at 12.42.21 (1)

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कोरोना वा’यरस से संक्र’मण की रो’कथाम /ब’चाव एवं उस पर प्र’भावी नियं’त्रण के मद्देनजर तथा तथा लॉ’क डाउन को शत- प्रतिशत अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

WhatsApp Image 2020-03-30 at 12.42.20

बैठक में जिला जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभों को संबोधित करते हुए अपील किया कि लॉ’क डाउन की स्थिति में आगे आने वाले दिनों में जो पर्व और त्योहार हैं खास करके महावीर जयंती, हनुमान जयंती एवं शबे बरात, छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक रूप से जु’लूस और मेला का आयोजन ना करें।

WhatsApp Image 2020-03-30 at 13.03

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सबों से गुजा’रिश की कि कोरोना वा’यरस को लेकर पूरी मानवता ख’तरे में है। सोशल डिस्टें’सिंग को मेंटेन करना ही एकमात्र ब’चाव का रास्ता है। हम सबों का यह बुनियादी क’र्तव्य है कि लॉक डाउन को शत- प्रतिशत ध’रातल पर उतारें ताकि इंसानी अ’स्तित्व को ब’चाया जा सके। इसके लिए आने वाले पर्व -त्योहारों में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे संक्र’मण की स्थिति उत्पन्न होती हो।

IMG-20200330-WA0152.jpg

वहीं बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने भी उपस्थित सभी ध’र्म के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि लॉक डाउन में सभी लोग अपने -अपने घरों में रहें। साथ ही अपने पास- पड़ोस के लोगों को भी घरों में ही रहने को प्रेरि’त करें। उन्होंने कहा की यदि आपके मोहल्ले में बाहर से /दूसरे प्रदेशो से लोग आएं तो उन्हें होम को’रोनटाइन हर हाल में कराने में सहयोग करें.

 

Tarunabha_15

उन्होंने कहा कि यही एकमात्र ब’चाव का रास्ता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा लॉ’क डाउन को बा’धा पहुँचाने वालों के वि’रुद्ध स’ख्त का’र्रवाई की जाएगी। बैठक में शिरकत कर रहे हैं मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों एवं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सुर से जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में किसी तरह की भी’ड़- भाड़ को बिल्कुल तव’ज्जो नहीं दी जाएगी, बल्कि स’ख्ती बरती जाएगी। साथ ही शबे -बरात भी सारे लोग अपने- अपने घरों में ही मनाएंगे।

11

वही महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी तरह का धार्मिक जुलूस /प्रदर्शन नही होगा तथा किसी भी तरह का मेला का आयोजन भी नहीं होगा। दोनों ही ध’र्म के प्रति’निधियों ने सर्वसम्मति से हर कदम पर वि’पदा की इस घ’ड़ी में प्रशासन को सह’योग देने की बात कही और कहा कि इस संबंध में अपने-अपने कौ’म के लोगों को जाग’रूक किया जाएगा ताकि सामू’हिक प्रया’स और कोशि’शों के बदौलत कोरोना के वि’रुद्ध ल’ड़ाई हम जीत सकें।

Ad_1

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्र’मण के आलोक में पूर्ण लॉ’क डाउन प्रभावी है। सार्व’जनिक स्थलों पर समूह में पर्व त्यौहार के आयोजन पर एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 18 97 के सेक्शन 2,3 एवं 4 के तहत सार्वज’निक तौर पर पर्व- त्यौहार के आयोजन पर रो’क लगा दी गई है। अतः जिले के सभी नागरिको से अपी’ल है कि छठ व्रत सहित आगामी सभी पर्व त्यौहार महावीर जयंती, हनुमान जयंती, शबे बरात आदि अपने घरों पर ही सुनिश्चित तरीके से मनाएं एवं सरकार के द्वारा नि’र्धारित दिशा-नि’र्देश के अनुकूल एक दूसरे के बीच आवश्यक सा’माजिक और आपसी दू’री बनाए रखेंगे तथा नियमों का अनु’पालन करेंगे।

add १

बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि किसी भी तरह के जुलूस या सार्वजनिक प्रदर्शन पर 100% प्रतिबंध रहेगा। बैठक में अब्दुल माजिद, केपी पप्पू, वसीवुल हक रिज़वी, पंडित विनय पाठक, रियाज अंसारी, शब्बीर अहमद पप्पू, पूर्व उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन, शाहिद इकबाल मुन्ना, इरफान दिलकश, इकबाल कुरैशी शब्बीर अब्बास, मौलाना आले हसन साहब तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल कुमार सिंह भी बैठक में उपस्थित थे।

sub1DPS_25X33_21.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading