
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : देश में कोरोना के मरी’जों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रम’ण की रो’कथाम के लिए पूरे देश में लॉ’कडाउन लगा रखा है जिसे लागू कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी ता’कत लगा रही हैं. किसी भी वि’पत्ति के समय में सं’यम के साथ एकजुट होकर सं’कट का सामना करना हम भारतवासियों की सबसे बड़ी खासियत है. वैश्विक महामा’री कोरोना वाय’रस के बढ़ते प्रभाव से उत्पन्न हुए इस विकट सं’कट के समय भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. राष्ट्रपति से लेकर मंत्री, सरकारी संगठनों से लेकर व्यक्तिगत और निजी संस्थाओं, उद्यमियों, नेता से लेकर अभिनेता तक ने प्रधानमंत्री राह’त कोष और मुख्यमंत्री रा’हत आ’पदा कोष में बढ़-चढ़कर यो’गदान दिया है और देश पर छायी इस वि’पत्ति की घडी में लगातार सहयोग दे रहे हैं.

इसी कड़ी में आज आज श्री बाबा गरीबनाथ न्यास समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष ने बाबा गरीबनाथ न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय की सहमति एवं न्यास समिति के सदस्यों की सहमति के साथ आज मुख्यमंत्री राह’त कोष एवं प्रधानमंत्री कोरोना रा’हत कोष में क्रमशः पांच-पांच लाख रुपया का अनुदान दिया है ताकि सं’कट की इस घड़ी में वैश्विक महामा’री कोरोना वाय’रस से संक्र’मित मरी’जों को इलाज में स’हयोग मिल सके.

इस सम्बन्ध में बाबा गरीबनाथ न्यास समिति के अध्यक्षता सह बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा हैं की बड़े संकट और देश में वि’पत्ति के इस दौर में देशवासियों के हित में एक छोटी सी सेवा बाबा गरीबनाथ न्यास समिति की ओर से मुख्यमंत्री रा’हत कोष एवं प्रधानमंत्री कोरोना रा’हत कोष में भेजी गई है.

डीजीपी श्री पाण्डेय ने कहा की बिहार में अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से स’जग है. हम सब भी कोरोना संक्र’मित पी’ड़ितों और अस’हायों के लिये कुछ करना चाहते हैं, इसलिए आपसी सह’मति से बाबा गरीबनाथ न्यास समिति के पदाधिकारियों ने अपनी एक छोटी सी म’दद भेजी है। आशा करता हूं कि हम सब मिलकर ल’ड़ेंगे और इस महामा’री को जल्द ही ख’त्म कर देंगे।”

उन्होंने कहा की लॉक डाउन को गंभीरता से लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने का उपाए यही है कि लोग इससे डरे नहीं, इससे ल’ड़ने की जरूरत है. आज के इस वि’षम परि’स्थिति में, घर में रहना ही सबसे जरूरी है. लोग घर से बाहर नहीं जायेंगे, तो कोई भी व्यक्ति इस वाय’रस से संक्र’मित नहीं होगा.

क्या कोरोना वायरस के खि’लाफ सरकार की इस मुहि’म में आप भी शामिल होना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपके यो’गदान से सरकार के हाथ मज’बूत हों? अगर हां तो हम बता रहे हैं कि आप प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और रा’हत कोष यानी पीएम केयर्स फंड में कैसे डो’नेट कर सकते हैं. प्रधानमंत्री रा’हत कोष में डो’नेट करना बिल्कुल आसान है. कोई भी नागरिक या संस्थान इसके लिए pmindia.gov.in पर जा सकता है और नीचे दिए गए ब्योरे का इस्तेमाल करते हुए डो’नेट कर सकता है-

अकाउंट का नाम : पीएम केयर्स
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली, मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi
पेमेंट के लिए आप इन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं-
1. डे’बिट कार्ड और क्रे’डिट कार्ड
2. इंटरनेट बैंकिंग
3. आरटीजीएस/एनईएफट



