बेतिया मेडिकल कॉलेज के आइसाेलेशन वार्ड से बुधवार की दोपहर एक युवक फ’रार हो गया। उक्त युवक को तीन दिन पूर्व ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

उसके फ’रार होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई। करीब एक घंटे के अंदर युवक को शहर के मोहर्रम चैक के समीप से पुलिस ने पकड़ लिया। वह रिक्शा पर बैठकर स्टेशन की ओर जा रहा था।
उसे फिर से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। साथ में रिक्शा चालक को भी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि युवक अजीबोगरीब हरकत कर रहा है।